कोरोना वायरसः बीएचयू में तीन और मरीज भर्ती, पहले वालों को मिली छुट्टी

कोरोना वायरसः बीएचयू में तीन और मरीज भर्ती, पहले वालों को मिली छुट्टी









बीएचयू में सुपर स्पेशियालिटी के आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध भर्ती किए गए। इनमें दो वाराणसी के अलग-अलग इलाकों के हैं, जबकि एक गाजीपुर का रहने वाला है। तीनों कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पुरुष हैं, जिनकी आयु 25 से 33 साल के बीच है। डॉक्टरों की देख-रेख में इन मरीजों को सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके स्वाब का नमूना जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी की वायरोलॉजी प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। अब तक यहां 13 मरीज भर्ती हो चुके हैं। पहले भर्ती सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बीएचयू में पहली संदिग्ध अमेरिकी मूल की महिला थी, जिसे छह मार्च को भर्ती कराया गया था। इसके बाद सात मार्च को तीन और संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। जबकि आठ मार्च को इटली से लौटे गाजीपुर के युवक की जांच निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नौ मार्च को भी तीन युवकों को भर्ती किया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। 10 मार्च को भी दो संदिग्ध भर्ती किए गए। बीएचयू के प्रवक्ता डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार को भर्ती संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच का इंतजार है। बीएचयू सर सुन्दरलाल अस्पताल के एमएस  प्रो. एसके माथुर ने बताया कि बीएचयू में कोरोना जांच के लिए बना काउंटर चौबीसों घंटे खुला रहेगा। संदिग्ध मरीजों को सुपर स्पेशियालिटी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की व्यवस्था की गई है।